नैनीताल: जिलाधिकारी दीपक रावत हर वक्त सुधार की नजर से ही काम करते है। डीएम दीपक रावत ने इवनिंग वॉक के दौरान होटल चन्नी राजा मॉल रोड के आए। होटल चन्नी के पास मून गिफ्ट सेंटर नाम का आइसक्रीम का पार्लर है। दुकान का कुछ हिस्सा मुख्य सड़क पर आ रहा है। इसे अतिक्रमण माते हुए दुकान के मालिक को कई बार चेतावनी दे दी गई है लेकिन वो इससे नजरअंदाज करते रहे। डीएम ने इस बार भी चेतावनी देते हुए आइसक्रीम के काउंटर को हटाने को कहा गया । जिलाधिकारी ने खुद एक्शन लेते हुए दुकान के आइसक्रीम काउंटर पर रखे कॉन्स को कूड़ेदान में फेंक दिया गया। जिलाधिकारी के निकलने के बाद दुकानदार ने कॉन्स को कूड़ेदान से निकाल कर काउंटर पर रखने की कोशिश की। लेकिन इस बार जिलाधिकारी ने चेतावनी नही बल्कि कार्रवाई करना बेहतर समझा और दुकान को सीज कर दिया। डीएम दीपक रावत अपने काम करने के तरीके से पूरे जिले में विख्यात है। खासकर युवाओं को डीएम साहब का कार्य करने की प्रणाली खासा पसंद आती है और वे उन्हें प्रेरणा देते है।