नैनीताल: छात्रसंघ चुनाव नजदीक है और तैयारियों की इस आड़ में कई युवक हुडदंग करते है जिससे शहर के माहौल को नुकसान पहुंचता है। इससे देखते हुए एसपी सिटी हरीश सती ने सख्त निर्देश दिए है कि छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशी और समर्थक रात आठ बजे के बाद पोस्टर लगाते, बिना हेलमेट के बाइक चालाते या ट्रिपलिंग करते हुए पाए गए तो उन्हें कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहना पड़ेगा। एसपी सिटी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान बाहरी तत्व भी काफी मौजूद रहते है जिनकी गतिविधियों पर पुलिस अपनी नजर बनाए हुए है। इसके साथ ही अगर कोई शराब पीकर प्रचार करते हुए मिला तो उसे बिल्कुल भी नही बख्शा जाएगा।कानून के साथ खिलवाड़ को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
रविवार शाम को एसपी सिटी ने मल्लीताल कोतवाली में विद्यार्थी परिषद, एनएसयूआई के प्रतिनिधियों और छात्रनेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सहयोग करने की अपील भी की। इस दौरान मौजूद छात्र नेताओं ने सहयोग का पूरा भरोसा दिलाया।इस बैठक में विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक नवीन भट्ट, छात्र नेता रुचिर साह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट, गिरीश पपनै समेत सीओ सिटी विजय थापा, तल्लीताल एसओ कैलाश जोशी, एसआई आशा बिष्ट आदि मौजूद रहे।