Nainital-Haldwani News

नैनीताल विश्वविद्यालय में परीक्षा तिथि को लेकर हंगामा, 15 जून से होंगी परीक्षाएं ( वीडियो)


[youtube https://www.youtube.com/watch?v=fKup63uwWbo]

नैनीताल:विजय सिंह सिराडी: कुमाऊं विश्वविधालय नैनीताल में 15 जून से होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि को लेकर हुआ बबाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। विश्वविद्यालय में छात्रसंघ ABVP और NSUI के छात्रों बीच विवाद बढ़ गया।  नैनीताल और हल्द्वानी के एबीवीपी कार्यकताओं ने विश्व विधालय द्वारा 15 जून से होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि में बदलाव का विरोध करने नैनीताल विश्व विधालय पहुंचे थें। विधार्थी परिषद तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा करवाने पर अडा था तो वही दुसरी तरफ एनएसयुआई कोर्स पूरा ना होने की बात कह कर परीक्षाओ की तिथि को बदलाने के पक्ष में थे। विश्व विधालय के कुलपति ने बताया की नैनीताल और अल्मोड़ा के कैम्पस में सेमेस्टर परीक्षा 15 जून से और कुमाऊं के अन्य महाविद्यालयो में परीक्षा 24 जून से होगी। साथ ही परीक्षा की तिथि में बदलाव ना होने से खफा एनएसयुआई कार्यकताओं ने कल से भुखहड़ताल पर जाने और कॉलेज को बंद करने की धमकी दी हैं
विवाद को बढ़ता देख पुलिस को भी बुलाया गया और मामले को शांत कराने की कोशिश की गई।
NSUI कार्यकर्ताओं ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। 
Image may contain: 6 people, people standing and fire
 एनएसयूआई का विश्वविद्यालय पर आरोप- 
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति के तानाशाही फैसलों
1. जब विश्वविद्यालय एक है तो महाविद्यालयों एवम् परिसरों में परीक्षा तिथि को लेकर भेदभाव क्यों??
2. 1 विश्वविद्यालय 1 नियम के तहत क्यों नहीं निर्णय लिए जा रहे है??
2. सत्ता के दबाव में कार्य करने से इस विश्वविद्यालय का क्या हित होगा??
4.18 जून 2017 को CSIR_NET की परीक्षा जिसका नजदीकी केंद्र Delhi है..
ये सब के बावजूद कुलपति का अड़ियल रवैया ??
5.जब विश्वविद्यालय द्वारा स्नातकोत्तर के 1st और 3rd सेमेस्टर की परीक्षा एक साथ आयोजित करायी गयी थी तो
अब 2nd और 4th सेमेस्टर की परीक्षा अलग अलग क्यों??
To Top