National News

आखिर क्यों पीएम ने कहा- हम कुत्तों वाली परंपरा में नहीं पले-बढ़े


नई दिल्ली- लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर चुटकी ली। मोदी ने कहा कि आखिर भूकंप आ ही गया। वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आजादी के लिए लड़ाई में बीजेपी के परिवार के किसी कुत्ते ने भी हिस्सा नहीं लिया था वाले आपत्तिनजनक बयान पर पलट वार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हम कुत्तों वाली परंपरा में नहीं पले-बढ़े। मोदी ने कहा, मैंने पहले भी कहा था कि हर पीएम का देश के विकास में अपना-अपना योगदान होता है। कई सारी चीजों में हम अब भी अग्रेजों के नियम का अनुसरण करते थे लेकिन अटल जी ने बजट का वक्त बदला और परंपरा को बदलने का काम किया। विपक्ष के आजादी में गांधी परिवार के योगदान वाले बयान को लेकर मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा, देश के आजादी में भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, वीर सावरकर ने भी योगदान दिया था, आजादी के लिए अपनी जान दी थी लेकिन विपक्ष को लगता है कि जो कांग्रेस में शामिल है उसी ने देश को आजाद कराने में संघर्ष किया है।

 

 

 

To Top