National News

पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के झटके, कोई हानी नहीं


नई दिल्ली:पूर्वोत्तर के लोगों की सुबह शनिवार को भूकंप के झटकों के साथ हुई | शनिवार सुबह 4 :04 मिनट पर 6 .4 तीव्रता के भूकंप ने तिब्बत और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों को हिला दिया | फ़िलहाल इस भूकंप से किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है | सूचना के अनुसार भूकंप के झटके राजधानी ईटानगर और दूसरे शहरों जैसे आलो,गेल्लिंग ,यिंग्क्यांग और मेचूका में महसूस किया गए | असम और नागालैंड के कुछ हिस्सों में भी यह झटके महसूस किए गए |

इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) की वेबसाइट के अनुसार भूकंप का केंद्र latitude 30 .1 डिग्री उत्तर और longitude 95 .1 डिग्री पूर्व में था | इस 6.4 तीव्रता के भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था | अमेरिकी जियोलाजिकल सर्वे वेबसाइट के मुताबिक यह भूकंप 6 .3 की तीव्रता का था और न्यिगची जो की प्रशासनिक राजधानी है तिब्बत की वह इसका केंद्र थी |

Join-WhatsApp-Group

इस भूकंप के बाद सुबह 6 बजे के करीब एक और भूकंप का झटका आया जिसकी तीव्रता 5.0 बताई जा रही है |

To Top