नई दिल्ली। आम बजट 2019 के बाद उम्मीदों के अनुरुप ही अन्य लक्जरी सामानों के साथ ही मोबाइल की कीमत आसमान छुने लगी है। बजट का असर अब बाजारों में दिखने लगा है। आईफोन के शौकिनों को अब अपने पसंद के मोबाइलों के लिए अधिक कीमत चुकाना पड़ेगा। इसमें सबसे पहले ऐपल ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है।
बजट घोषणा के साथ ही ऐपल ने iPhone की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। भारत में iPhone SE के अलावा दूसरे iPhone मॉडल की कीमतें भी बढ़ गई हैं। गौरतलब है कि बजट के अनुसार वित्त मंत्री अरुण जेठली ने विदेशों से आयातित मोबाइल पर कस्टम ड्यूटी 15 प्रतिशत से बढ़ाकर अब 20 प्रतिशत कर सकती है। घोषणा के साथ ही iPhone X, iPhone 8 Plus से लेकर iPhone 6 तक की कीमतें बढ़ गई ।
इससे पहले दिसंबर में भी ऐप्पल ने अपने उत्पादों की कीमतें बढ़ाई थी जब कस्टम ड्यूटी को 10 फीसदी से बढ़ा कर 15 फीसदी किया गया था। बताते चले कि iPhone X कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन है और भारत में इसकी शुरुआती कीमत पहले 89 हजार रुपए थी, लेकिन बजट की घोषणा के बाद कीमतें बढ़ने के बाद अब आपको अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी।
अब इसकी कीमते 95,390 रुपए हो गई है। मतलब 95 हजार में आपको 64GB मेमोरी वाला iPhone X मिलेगा। 256GB मेमोरी वाले iPhone X के लिए आपको पहले 1 लाख 5 हजार देने होते थे, लेकिन अब इसे खरीदने के लिए आपको 1 लाख 8 हजार से ज्यादा देना होगा। साफ है कि iPhone X अब और भी महंगा हो गया है जाहिर है मध्यमवर्गीय भारतीय बाजारों में इस वजह से इसकी बिक्रि पर भी असर पड़ना लाजमी है।
इसी तरह iPhone 8 के लिए भी अब आपको 64GB वेरिएंट के लिए अब 67,940 रुपए अधिक चुकाना पड़ेगा। इससे पहले इसकी कीमत 66,120 रुपए थी। 256GB वेरिएंट अब 81,500 रुपए में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 79,420 रुपए थी। iPhone 8 Plus की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है।
iPhone 7 की प्रारंभिक कीमत 50,810 रुपए थी, लेकिन अब यह बढ़ कर 52,370 रुपए हो गई है। इसके 128GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत बढ़ कर 61,560 रुपए कर दी गई है जबकि पहले यह 59,910 रुपए का था। इसी तरह iPhone 7 Plus की भी कीमतें बढ़ीं हैं और अब इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 72,060 रुपए है। साफ है कि अब आपको अपने पसंद की आइफोन मोबाइलों के लिए अधिक कीमत चुकाना पड़ेगा। अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी।