
हल्द्वानी- रोड में फोन पर बात करने के कारण बाइक से हल्द्वानी जा रहे दो युवक सड़क हादसे का शिकार हुए है। खबर के अनुसार पीरूमदारा निवासी अमृतपाल (30 वर्ष) और साथी शशांक (25 वर्ष) के साथ बाइक से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। तभी वो बाइक रोककर फोन पर बात करने लगे।तभी रामनगर की ओर से आ रही टवेरा कार ने बाइक को टककर मार दी। इससे दोनों युवक घायल हो गए। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने दोनों घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। साथ ही वाहन को कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक वाहन चालक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। हादसा काशीपुर-रामनगर मार्ग पर शिवलालपुर चुंगी के निकट हुआ।
news source-danik jagran






