हल्द्वानी। बारिश के चलते पूरे कुमाऊं क्षेत्र में हालात गंभीर बनी हुई है। मूसलाधार बारिश होने के कारण पहाड़ में रह रहे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बात बागेश्वर की करे तो बारिश के कारण भूस्खलन होने से कई परिवारों को घर छोड़ने में मजबूर होना पड़ा है। जिनखोला और कोटली गांव के कुल 22 परिवारों ने घर छोड़ दिया है। वही भूस्खलन के कारण फंसे हुए लोगों को आपदा भिवाग की टीम उन्होंने सुरक्षित स्थानों में ले जाने के कार्य जुटी हुई है। बता दे बागेश्वर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-वियस्त हो गया है। गरुड़ तहसील के जिनोखोला और कोटली गांव के पास पहाडियों में भूस्खलन होने से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। जगह-जगह बारिश के पानी से तालाब बन गए है। बारिश से पीडित लोगों को अपने बचाव के लिए स्कूल और पंचायत घर की शहण लेनी पड़ी है।
बागेश्वर के साथ ही नैनीताल जिला भी बारिश की चपेट से जूझ रहा है। लगातार हो रहे भूस्खलन से यात्रियों की जान को खतरा है रहा है। इसकों देखते हुए प्रशासन ने काठगोदाम-भीमताल रोड को 24 घंटे तक बंद किया। सोमवार दोपहर से सलड़ी के समीप पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से मार्ग को बंद करना पड़ा। काठगोदाम और भीमताल से वाहनों को ज्योलीकोट के रास्ते रवाना करना पड़ा। हालात काबू में आने के बाद मंगलवार दोपहर को मार्ग को खोल दिया गया।
image source-himalayannews.com