Nainital-Haldwani News

बिंदुखत्ता: लोगों को मालिकाना हक देने का काम शुरू, एक महीने में रिपोर्ट पेश करेंगी समिति


लालकुआं। मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा बिंदुखत्तावासियों को मालिकाना हक देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।सीएम द्वारा बनाई गई समिति ने अपना काम स्टार्ट कर दिया है। श्रममंत्री हरीश चंद दुर्गापाल ने इस मामले के संर्दभ में कहा कि समिति को एक माह के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करनी होगी। समिती के फैसले से ग्रामीणों की राजस्व की मांग पूरी हो जाएगी। उन्होनें मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा हमारी सरकार ने हर वक्त जरूरमंदो के लिए काम किया है। हमारे कार्य के कारण ही जानता ने हमे चुना था और अहम उसी दिशा में काम कर रहे है। उन्होंने सीएम रावत के इस फैसले को बिंदुखत्ता के इतिहास के स्वर्णिम फैसलों से तुलना की। सीएम द्वारा बनाई गई समिति में कुल 3 लोग है।

 

To Top