Nainital-Haldwani News

पानी पीने वालों हो जाओं सावधान, Lalkuan में नल के पानी में निकले कीड़े

हल्द्वानीः बारिश के शुरू होते ही अक्सर घर के नलों में कीड़े आने लग जातें हैं। ऐसा ही एक मामला Lalkuan से सामने आया है जहां किराना व्यवसायी के घर में नल के पानी में कीड़े आने से पूरे घर में हड़कंप मच गया। मामले के बाद परिवार ने इसकी सूचना जल संस्थान को दे दी। सूचना मिलते ही पाइप लाइनों की जांच शुरू कर दी और पाइप लाइनों की सफाई की गई।

बता दें कि Lalkuan वार्ड नंबर दो निवासी एक किराना व्यवसायी भुवन तिवारी के घर में पानी के नल से अचानक सफेद रंग के छोटे छोटे कीड़े निकलने लगे। घर वालों को इसका तब पता चला जब उन्होंने पानी को कांच के गिलास में भरा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा की पानी में कीड़े तैर रहे थे। परिवार ने यह देख तुरंत जल संस्थान के कर्मचारियों को इसकी सूचना दे दी। इसके बाद जल संस्थान के अवर अभियंता खगेंद्र जोशी ने तुरंत मामले की जांच की और पाइप लाइनों की सफाई करवाई। खगेंद्र जोशी ने बताया कि वह पाइप लाइनों में लीकेज ढूंढ रहें हैं। लीकेज के कारण ही पानी में कीड़े आने की संभावना है। उनका कहना है कि जल्द से जल्द लीकेज की समस्या का समाधान किया जाएगा।

To Top