Regional News

ब्रेकिंग- कालाढूंगी सिताबनी टूरिज्म जोन में हाथी ने महिला को कुचला

Ad

रामनगर-विजय सिंह सिराडी- बाज़पुर से सटे कालाढूंगी सिताबनी टूरिज्म जोन में भंडारपानी के समीप काशीपुर की एक महिला पर्यटक को हाथी ने कुचला डाला। महिला को आनन-फानन में  रामनगर हॉस्पिटल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने उसे   मृत घोषित कर दिया।इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।  पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए रामनगर वन प्रभाग प्रशासन ने अग्रिम आदेशों तक सिताबनी पर्यटन जोन को बंद कर दिया । मृतक महिला का नाम अमृता कौर है और वो आवास विकास काशीपुर की निवासी थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top