नई दिल्ली: शनिवार का दिन काली खबर के साथ शुरू हुआ। राजस्थान के सवाई माधोपुर में हुए बस हादसे में 32 लोगों की जान चले गई है। मारे गए लोगों में 4 महिलाएं भी शामिल है। बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। बस पनास नदी में गिरी। बचाव कार्य में जुटे लोगों ने बस से 7 जिंदा लोगों को निकाला। बस में उस समय करीब चालीस से ज्यादा सवारियां मौजूद थी। जैसे ही बस गिरी उसके तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरु हुआ। कलेक्टर एसपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। बताया जा रहा है कि बस को 16 साल का नाबालिग युवक चला रहा था। वो बस का सहचालक था और बस चलाना सीख रहा था।
Rajasthan: #Visuals from the site of accident in Dubi, Sawai Madhopur ; 12 people dead, 24 injured after a bus carrying passengers fell of a bridge into a river pic.twitter.com/7pruEkOjmc
— ANI (@ANI) December 23, 2017
घायल लोगों का माधोपुर के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इस दर्दनाक हादसे हर किसी रोंगते खड़े कर दिए है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद क्रेन मौके पर पहुंची और बस को निकालने का काम चल रहा है। इस हादसे के बाद सीएम वसुंधरा और पीएमो ऑफिस की तरह से हादसे में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया है।
सवाई माधोपुर की दुर्घटना बहुत दुखद है| मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ है| राज्य सरकार से अपील है घायलों को तत्काल हर तरह की मदद पहुंचाएं| राजस्थान कांग्रेस पार्टी से मेरा आग्रह है कि बचाव और राहत कार्य में हर संभव मदद करें|
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 23, 2017
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विट ने मृतक परिवारों के प्रति संवेदनाए व्यक्त की और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह बचाव और राहत के कार्य में मदद करें।
Shocked ! to hear about a bus falling in the Sawai Madhopur’s Banas river, my prayers are with the bereaved families of those who lost their lives in the tragic accident. pic.twitter.com/ZdKosziD8o
— Om Prakash (Om ji ) Mathur (@OmMathur_bjp) December 23, 2017
visual source-ani