Regional News

भवाली: 100 फिट खाई में गिरने से बाइक सवार की मौत


भवाली: नीरज जोशी:रातीघाट के  बैंड में पैराफिट से टकराने  से खाई में गिरे बाइक सवार की हुई मौत हो गई  । भवाली से सुयालबाड़ी की तरफ बाइक से जा रहे वन विभाग उत्तरी गोला वन क्षेत्र हरतोला में काम करने वाले वनरक्षक गिरिजा शंकर अधिकारी पुत्र स्व हर्ष सिंह अधिकारी निवासी ग्राम बसेरा पोस्ट ऑफिस छत्रगुला द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा के करीब दिन में 12:30 बजे के करीब रातीघाट से थोड़ा आगे बैंड के समीप बाइक के पैराफिट में टकराने से वन रक्षक गिरिजा शंकर सौ फिट गहरी खाई में गिर गए । वन रक्षक के खाई में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने 108 फोन किया। उसके बाद पुलिस   ने घटना स्थल पर पहुंचकर गिरिजा शंकर को निकाला और खैरना स्थित सामुदायिक हॉस्पिटल में ले गए। अस्पताल पहुंचते ही गिरिजा शंकर ने दम तोड़ दिया। वही भवाली कोतवाल इंदर सिंह राणा के अनुसार स्थानीय लोगों ने जाकारी दी कि मृतक बाइक में फोन पर बात कर रहा था। जैसे ही वह यू बैण्ड़ में पहुंचा तो अचानक बाइक का संन्तुलन बिगड़ गया और वो  सौ फिट खाई में जा गिरा जिसके बाद अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया । मृतक गिरिजा शंकर की उम्र 34 साल बतायी जा रही है। मृतक की एक साल पहले ही शादी हुई है और मृतक की पत्नी गर्भवती बतायी जा रही है।ये जानकारी मृतक के ससुर कमलेश कुमार मेर ने जानकारी दी । वही पुलिस को मृतक की जेब से तीस हजार रुपये मिले है और एटीएम और पासबुक मिली है। वही पुलिस ने शव का पंचनामा कर के लि है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

To Top