Sports News

भारत की स्लो बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को दिया वापसी का मौका


धर्मशाला– भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे व फाइनल टेस्ट मैच रोमांचक स्थिति में आ गया है। ऑस्ट्रेलिया के 300 रनों की जवाब में भारत ने दूसरे दिन के खत्म होने तक 6 विकेट पर 248 रन बनाए। भारत की ओर से केएल राहुल 60, मुरली विजय 11, चेतेश्वर 57,कप्तान अजिक्य रहाणे 46 , करुण नायर 5 और रवि अश्विन ने 30 रन बनाए। भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील ना कर सका। साथ ही स्लो गति से रन बनाने के कारण भारत खुद दवाब में आता दिख रहा है। भारत ने दूसरे दिन 90 ओवर में केवल 246 रन बनाए है। वही ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही दिन 300 रन बना दिए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नॉथन लियोन ने 4 विकेट , जॉस हेज़लवुड 1 और पेट कमिंस  ने 1 विकेट लिया।  रवींद्र जडेजा 16* और रिद्धमान साहा 10* क्रीज पर मौजूद है। एक वक्त भारत 108 पर एक विकेट था लेकिन बाद में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने हालात को अपनी ओर कर दिया।

 

india vs autralia

धर्मशाला की पिच स्पिनरों को मदद करती दिख रही है। क्रिकेट विशेषज्ञों की माने तो भारत को अगर मैच में बने रहना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया पर 25-30 रनों की बढ़त कायम करनी होगी।  भारत को चौथी पारी में बल्लेबाजी करनी है अगर ऑस्ट्रेलिया 200-230 रनों का लक्ष्य देता है मेहमान टीम को संकट का सामना करना पड़ सकता है।

Join-WhatsApp-Group

 

To Top