हल्द्वानी: ग्राम स्वराज अभियान के तहत आजीविका एवं कौशल विकास के उपलक्ष्य में विकास खण्ड कोटाबाग में बतौर मुख्य अतिथि विधायक बंशीधर भगत द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कोटाबाग मे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित 56 समूह के 152 सदस्यो एवं कुमाऊं पैरामेडिकल एण्ड हैल्थ इंस्टीट्यूट हल्द्वानी द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना रोजगार मेला के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बैंक ऑफ बडौंदा एंव महिला हिंसा से सम्बन्धित वन स्टाप सेन्टर आदि से आये अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी गई।
कार्यक्रम उपस्थित स्वयं सेवी महिलाओं को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री बंशीधर भगत ने कहा कि कौशल विकास के लिए संचालित योजनाओ मेे प्रतिभाग करने एवं बैक से मिलने वाले ऋण एवं बीमा योजनाओं का लाभ सभी को उठाना चाहिए। उन्होेने कहा व्यक्ति अनुदान पर निर्भर न रहकर प्राप्त योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ उठाते हुए अपनी आजीविका बढाने का प्रयास करेगा तो जहां स्वयं का आर्थिक विकास होगा वही समाज के विकास में भी उसकी भागीदारी बढेगी। उन्होने कहा प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं को सफल बनाने का हम सभी को प्रयास करना चाहिए। श्री भगत ने एनआरएलएम कार्यक्रम के सफल संचालन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में 20 स्वयं सहायता समूूहों को 15 लाख रूपये के चैक वितरित किये गये और कुमाऊं पैरामेडिकल एण्ड हैल्थ इंस्टीट्यूट हल्द्वानी से प्रशिक्षण प्राप्त 43 युवतियों को प्रमाण पत्र के साथ ही नियुक्ति पत्र भी प्रदान किये गये। ब्लाक प्रमुख कोटाबाग द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित सभी स्वयं सहायता समूहों एवं लोगो का स्वागत किया गया।कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कमल नयन जोशी, चन्द्रशेखर बुधलाकोटी, चन्दन सिह कपकोटी, घनानन्द सटटा, नवीन पंत,जोगा मेहरा,प्रभा पाण्डे, दीपा ढोढियाल, हरीशंकर पाण्डेय, अशोक शर्मा, गजेन्द्र जोशी, गोविन्द मेवाडी के अलावा बडी संख्या मे स्वयं सहायता समूह की महिलायें उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन दीपेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया।