National News

मेरा देश मेरे साथ है -पीएम नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली:  पीएम मोदी ने एनडीए सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर  एनडीए सरकार के तीन साल पूरे होने  गुवाहटी का दौरा किया और  खानपारा में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने देश की जनता से सहयोग देने का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमने आज सफलपूर्वक अपने तीन साल पूरे किए और वये केवल जनता के कारण ही हो पाया है। पीएम ने कहा कि मै छोटे परिवार से जरूर आया हूं लेकिन में छोटे लोगों के लिए बड़ा काम जरूर करूंगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के फैसले से कई लोग गुस्सा मे है क्योंकि उनका रिश्ता भ्रष्टाचार से है और उसकी नस अपने काट दी है। पीएम ने कहा कि  पहले कालेधन की चर्चा होती थी लेकिन अब जनधन और डिजिधन की चर्चा होती है।

 

उन्होंने कहा कि भारत एक महान देश है और मेरे देशवासी देश की उन्नति के लिए कुछ भी करने को तैयार है। उन्होंने बताया कि देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने गैस सब्सिड़ी छोड़ दी है और मैं उनका धन्यवाद करता हूं। पहले सिलिण्डरों की संख्या पर चर्चा होती थी। उन्होंने कहा कि जनता के ये कदम बताता है किसरकार  जनसमर्थन से  चल रही है। सवा सौ करोड़ देशवासी हर परिस्थिति में हमारे साथ रहे। देशवासी हमारे हर फैसले में हमारे साथ रहे।  सरकार बनाने में जनता का सहयोग रहा था।मैंने तीन साल में देखा है कि आपने हमें सत्ता में पहुंचाकर आप सोए नहीं हैं। उन्होंने कहा कि  2022 में किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य है।ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। पीएम मोदी इस दौरान दो अहम संस्थानों का शिलान्यास किया। उन्होंने  ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थापित हुए देश के सबसे लंबे पुल ‘ढोला-सादिया’ का उद्घाटन किया।

Join-WhatsApp-Group

 

 

To Top