मोहाली- भारतीय टीम का अच्छा प्रर्दशन दो खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द ही घूमता है। पिछले डेढ़ साल से टीम की जीत के नायक रहे ये दोनो खिलाड़ी अपनी टीम को एक नया मुकाम दे रहे है। इंग्लैंड की पहली पारी के 283 रन जब टीम इंडिया पर भारी पड़ रहे थे तो कप्तान विराट कोहली ने हमेशा की तरह टीम उभारा और विश्व को बताया कि उन्हें आज के युग का सबसे बड़ा बल्लेबाज क्यों कहा जाता है। विराट ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 62 रन बनाए। विराट के आउट होने के बाद टीम इंडिया जब खतरे में थी तो रविचंद्रन अश्विन ने 72 अपनी बल्लेबाजी से टीम को उभारा और रविंद्र जड़ेजा के साथ मजबूत साझेदारी कर टीम को 134 रनों की बढ़त दिलाई। अश्विन औक जड़ेजा ने 7वें विकेट के लिए 97 रन जोड़े। भारतीय टीम ने पहली पारी में 417 रन बनाए । वैसे तो पुजारा 51 . जयंत यादव 55 और जड़ेजा ने अहम 90 रन बनाए जिन्हे कम नही आंका जा सकता।लेकिन अश्विन और विराट की बल्लेबाजी ने टीम का हर मोर्चे पर उत्साह बढाया है जो इनकी बल्लेबाजी में भी दिखता है। अश्विन की राह में जयंत भी चल पड़े है जो टीम को गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी मदद कर सकते है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की हालात नाजुक है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम के 78 रनों पर 4 विकेट गिर गए है और वो अभी भी भारत से 56 रन पीछे है। दूसरी पारी में भारत के लिए अश्विन ने 3 और जयंत ने एक विकेट लिया। वही इंग्लैंड की ओर से कुक 12,मोइन अली 5, ज़नी बेस्ट्रो 15 और बेन स्ट्रोक्स 5 रनों पर पवेलियन लौट गए है। जो रूट 36 और गेरेथ बैटी 0 पर क्रीज पर मौजूद है। अश्विन ने दिन के अंतिम ओवर में स्ट्रोक्स को आउट कर टीम इंडिया को अहम बढ़त दिलाई और मैच में उसका पक्ष मजबूत कर दिया है।