Sports News

मोहित अहलावत के बाद इस बल्लेबाज ने टी-20 मुकाबले में खेली “रिकॉर्ड तूफानी “पारी


नई दिल्ली-    दिल्ली के मोहित अहलावत की सनसनी बल्लेबाजी की खबर चर्चा में ही थी कि एक और बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से सनसनी फैला दी।   मोहित अहलावत के टी-20 मुकाबले में तिहरा शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाने के बाद  दिल्ली के शिवम सिंह ने  टी-20 में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है। शिवम ने 71 गेंदों में 210 रनों की पारी खेली। इस पारी में शिवम ने 18 चौके और 19 छक्के लगाए।  ये मैच 19 फरवरी को हुआ था। जहां शिवम ने जेबी स्पोट्र्स मिक्स कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली के एक स्थानीय क्लब गेमस्टार रॉकेट्स की ओर से खेली थी।  कुच ही दिन पहले दिल्ली के मोहित अहलावत ने ललिता पार्क में एक टी-20 मैच में  तिहरा शतक लगाया था। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहित अहलावत ने 72 गेंदों में 14 चौके और 39 छक्के की मदद से तिहरा शतक जमा दिया था।  लेकिन मोहित की पारी पर कई लोगों ने सवाल भी उठाए थे क्योंकि जिस मैदान पर उन्होंने तिहरा शतक लगाया थी उसमें बाउंड्री केवल 25 मीटर दूर थी।  वही जिस मैदान में शिवम ने 210 रन बनाए वहां की बाउंड्री 65 मीटर थी।

To Top