Regional News

रामनगर- खनन मफियाओं का वनकर्मियों पर हमला


रामनगर-   अवैध रूप से खनन कर रहे लोगों ने वन विभाग के कर्मियों पर हमला कर दिया।  मामला  कार्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में का है। अवैध खनन कर रहे लोगों ने तीन वन कर्मियों के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना में  एक वन कर्मी घायल हो गया। इस दौरान खनन माफिया वनकर्मी की बंदूक भी लूट ले गए।
ढेला रेंज में वन रक्षक भूपेंद्र सिंह,पप्पू गश्त और  वाचर वीरेंद्र चैकिंग पर थे। उन्होंने इसी दौरान नदी के समीप एक गाड़ी( ट्रैक्टर) दिखी। वन कर्मियों ने चालक को नदी से ट्रैक्टर ट्रॉली हटाने के लिए कहा। जिसके बाद उसने वहां से गाड़ी हटाकर दूर रोक ली। कुछ देर बाद उन्होंने चैकिंग पर पाया कि 7-9 लोग शराब पी रहे थे।  उन्हें वहां से जाने के लिए कहा तो वो क्रोधित हो गए और मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान वाचर पप्पू घायल हो गया। इसके बाद आरोपी भूपेंद्र की बंदूक को छिनकर फरार हो गए।  वनकर्मियों की और से पुलिस ने आरोपी मालधन निवासी राजन को घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके घर से पुलिस ने लूटी गई बंदूक भी बरामद कर ली। जबकि अन्य आरोपी फरार बताये जा रहे हैं।
To Top