नई दिल्ली– रिलाइंस जियो के बाजार में आने के बाद हर टेलीकॉम कंपनी डाटा चार्ज और कॉलिंग के दरों में कटौती कर रही है। जियो को टक्कर देने के लिए भारत में विख्यात टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए एक सौगात लेकर आया है। वोडाफोन ने एक नई स्किम सुपरऑवर स्किम लॉन्च किया है। इसके तहत प्रीपेड कस्टमर्स को 16 रुपए में एक घंटे के लिए अनलिमिटेड 3G या 4G डाटा मिलेगा। इस ऑफर के अतर्गत ग्राहक को वोडाफोन नेटवर्क के भीतर 7 रुपए में एक घंटे के लिए अनलिमि़डेट कॉल भी मिलेगा। कंपनी की तरफ से एक बयान में बताया गया है कि सुपरऑवर में एक फिक्स्ड प्राइस के अंदर कितना भी डाटा डाउनलोड या उपयोग किया जा सकता है। साथ ही ग्राहक रिपीट परचेज कर लगातार सुपरऑवर का मजा ले सकते हैं। 9 जनवरी से यह ऑफर ग्राहको के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, यह पैक बिहार-झारखंड, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और आंध्रप्रदेश-तेलंगाना के लिए नहीं होगा। स्किम के तहत, 2G के ग्राहक भी 5 रुपए में अनलिमिडेट डाटा का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही अनलिमि़डेट वॉयस कॉल और डाटा पैक के लिए रिपीट परचेज कर सकते हैं।