देहरादून: मसूरी से बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने पीएम मोदी के ‘मन की बात’ सुन ली है।पीएम मोदी ने कल रविवार को अपनी ‘मन की बात’ में लोगों से अपील की कि वो हफ्ते में एक दिन पेट्रोल-डीज़ल का इस्तेमाल ना करें।आज सुबह गणेश जोशी अपने घर से साइकिल से विधानसभा पहुँचे।जब लोगों ने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि कल पीएम मोदी ने मन की बात में लोगों को ये नेक सलाह दी थी और एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका कर्तव्य है कि वो इसमें अपनी भागीदारी दें। हम आपको बता दे ये वो ही गणेश जोशी हैं जिन पर हरीश रावत सरकार के खिलाफ हो रहे विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान ड्यूटी में तैनात एक घोड़े (शक्तिमान) की लाठी से मारकर टांग तोड़ने के आरोप लगे थे।हालांकि वो इस बात से इन्कार करते हैं।

bjp ganesh joshi went vidhanshaba by cycle.
