Nainital-Haldwani News

शहर को बीमारी फ्री रखने के लिए डीएम चौधरी ने दिए अधिकारियों को निर्देश


हल्द्वानी:नैनीताल रोड स्थित सुभाषनगर पाॅश इलाके फैल रहे पीलिया के प्रकोप से हड़कंप मचा हुआ है। पॉश इलाका होने के बावजूद गंदगी ऐसी जो बर्दास्त करने के बाहर है।डीएम दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने इलाके में पीलिया की चपेट में आए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने जल संस्थान द्वारा की जा रही पेयजल आपूर्ति एवं जलवितरण पाईप लाइनों का मौका मुआयना किया। निरीक्षण मे यह तथ्य सामने आया कि पेयजल आपूर्ति की पाईप लाइन गन्दे से होकर गुजर रही है। लाईनों मे लीकेज की वजह से प्रदूषित पानी की सप्लाई लोगों के घरों तक होकर जा रही है। यही सुभाषनगर में पीलिया फैलने का मुख्य कारण सामने आया। डीएम चौधरी ने मौके पर मौजूद अधिशासी अभियन्ता जलसंस्थान संतोष कुमार उपाध्याय को निर्देश दिये कि दोषपूर्ण लाईनों को तुरंत हटाया जाए। इसके साथ ही नाले एवं गन्दगी भरे क्षेत्र से जो भी पेयजल की लाईनेें गुजर ही है उनको तत्काल नई पेयजल लाईनों से जोड़ा जाए, ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल पानी मिल सके।

डीएम चौधरी ने निरीक्षण के दौरान मौजूद सिटी मजिस्टेट को निर्देश दिये कि वह स्वास्थ्य महकमे से समन्वय करते हुये तत्काल सुभाष नगर व अन्य संवदेनशील स्थानों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करायें। इन शिविरों के माध्यम से लोगो को पीलिया एवं अन्य संक्रामक रोगो की जानकारी के साथ ही निशुल्क दवाइयां भी वितरित करायी जांए। उन्होंने श्री उपाध्याय को पानी की सैपलिंग कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों जलसंस्थान तथा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये है कि वे राजपुरा, बनभूलपुरा, इन्द्रानगर, जवाहर नगर में विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित करायें तथा इन स्थानों पर पेयजल के नमूने लेकर एडवांस प्रयोगशाला से जांच कराकर वाटर ट्रिटमैन्ट की कार्यवाही करें। डीएम चौधरी ने सुभाषनगर में पीलिया से पीडित लोगो से मुलाकात की तथा ऐतिहात बरतने को कहा। उन्होने जनसाधारण से अपील की है कि बरसात का मौसम शुरू हो गया है ऐसेे में बीमारिया फैलने का अंदेशा बना रहता है हमें चाहिए कि हम उबले हुये पानी का प्रयोग करें तथा बासी भोजन तथा बाजार में खुले मे बिकने वाले पेय पदार्थो से दूरी बनाये रखें।

Join-WhatsApp-Group
To Top