Uttarakhand News

सनी लियोनी को भा रहा है कुमाऊं, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Ad

हल्द्वानी: सनी लियोनी आजकल उत्तराखण्ड में है। वो एमटीवी के प्रोग्राम स्प्लिट्जविला सीजन-10 की शूटिंग के लिए वो जिम कॉर्बेट नेश्नल पार्क में शूटिंग कर रही हैं। सनी के अलावा अभिनेता रणविजय सिंह भी शो की शूटिंग कर रहे हैं। सनी जहां शूटिंग कर रही वहां नेटवर्क कम आते है लेकिन उन्हें जैसे ही मौका मिल रहा है वो अपने फैंस के लिए सोशल साइट पर पोस्ट कर रही है। सनी ने नेटवर्क कम होने की बात भी सोशल मीडिया पर फोटो कप्सन के माध्यम से कहा है। वही  शूटिंग के दौरान एक ड्रोन से लगातार संदिग्ध चीजों पर नजर रखा जा रहा है। इस दौरान बाहरी व्यक्ति के साथ-साथ रिजॉर्ट कर्मचारियों के वहां आने पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है।

 

https://www.instagram.com/p/BVBz1qFgNyb/?taken-by=sunnyleone

सनी को जानवरों से काफी लगाव है और वो यहां भी दिखाई दिया। सनी ने एक पोस्ट डाला है जिसमें वो एक कुत्ते को नहला रही है।

https://www.instagram.com/p/BVAJZeRgtF1/?taken-by=sunnyleone

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top