नई दिल्ली। उरी हमले के बाद 29 सितंबर को पीओके में घुसकर भारतीय सेना द्वारा कि गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बहस का सिलसिला जारी है। अब नया बयान रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक के पीछे की प्रेरणा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सीख से मिली और वो जो पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक करने का मुख्य कारण बनी। एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए रक्षामंत्री पर्रिकर ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के विषय में हो रही बहस मेरे समझ से परे है। लोगों द्वारा इस विषय में कही जा रही बाते मेरे और प्रधानमंत्री से मेल नही खाते है। इसके मूल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सीख थी। बता दे कि मोदी और पर्रिकर दोनों ही संघ से जुड़े रहे हैं। रविवार को एक बार फिर पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से गोलीबारी हुई जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया था। इस घटना पर बोलते हुए पर्रिकर ने कहा कि भारतीय सेना इस तरह के संघर्ष विराम उल्लंघनों का करारा जवाब दे रही है। ‘पिछले पांच-छह वर्षों में सैकड़ों बार संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ है। लेकिन अब बात जुबान से नही गोली से ही होगी क्योंकि पानी सिर के ऊपर निकल चुका है।