News

सीएम योगी का ट्रिपल तलाक पर वार


लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्रिपल तालक  पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हम एक देश की बात करते है तो एक सिविल कोड क्यों नहीं?   उन्होंने सवाल किया कि जब देश एक है तो शादी ब्याह के कानून एक क्यों नहीं होने चाहिए। सीएम योगी ने ये सब पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की 91वीं जयंती के मौके पर उनपर लिखी किताब के लांचिंग के वक्त कही। सीएम योगी  कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पर कुछ लोगों के मौन  होने पर सवाल उठाया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की समस्या पर कुछ लोगों का मुंह बंद है। उन्होंने महाभारत में द्रौपती के चीरहरण के वक्त वहां मौजूद लोगों के मौन का उदाहरण देते हुए कहा कि तीन तलाक पर जो मौन हैं वे अपराधियों जैसे हैं। योगी ने तीन तलाक को महिलओं के लिए अन्याय करार दिया।समान नागरिक संहिता पर योगी ने कहा कि चंद्रशेखर भी समान नागरिक संहिता के पक्ष में थे। उन्होंने कहा कि सबके लिए एक कानून होना चाहिए। योगी ने कहा कि लोक कल्याण सबका लक्ष्य होना चाहिए। पूर्व पीएम चंद्रशेखर की किताब के विमोचन के मौके पर अखिलेश सरकार में मंत्री रहे रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ भी योगी के साथ मौजूद थे।

Join-WhatsApp-Group
To Top