Nainital-Haldwani News

स्वतंत्रता दिवस सुरक्षा: पुलिस की चौकसी के घेरे में नैनीताल जिला



लालकुआं: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आंतकी घटनाओं आदि से सुरक्षा के मद्देनजर कुमांऊ के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन लालकुआं में रेलवे सुरक्षा बल  और कोतवाली पुलिस ने ट्रेनों और स्टेशनो पर संयुक्त रूप से विशेष तलाशी अभियान चलाया।

जिसमे बरेली से आये डाॅग स्क्वायड राजा स्निफर (डॉग ) ने ट्रेनों के यात्रियों के लगेजों की जांच की । इस दौरान डाॅग स्कवॉयड की टीम ने  शताब्दी एक्सप्रेस,बाध एक्सप्रेस,रानीखेत एक्सप्रेस के अलावा दून एक्सप्रेस ट्रेन के चप्पे-चप्पे की सघन चैकिंग की तथा यात्रियों के लगेजों को भी सूघा । इसके अलावा रेलवे प्लेट फार्म पर सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक मौ0 शकील ने बताया की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शरारती तत्व ट्रेनो और स्टेशनों पर आतंकी घटना को अंजाम दे सकते है जिसके मद्दे नजर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा आरपीएफ के जवान सुरक्षा को लेकर मुस्तैदी से डटे हुए हैं। इधर कोतवाल रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में भी पुलिस टीम द्वारा सभी भीड़भाड़ वाले स्थलों समेत वाहनो की सघन चैकिंग की जा रही है। चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी सुरक्षा को लेकर अलर्ट है।

Join-WhatsApp-Group
To Top