News

हरिद्वार :इलेक्ट्रिक ट्रेन का सफल टेस्ट,


देहरादून। भारतीय रेलवे ढांचा विकास की ओर है। ये हम नही देहरादून से हरिद्वार के बीच पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन का सफलतापूर्वक परीक्षण इस बात का गवाह है। गुरुवार को कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी शैलेश कुमार पाठक ने ट्रैक का जरुरी निरीक्षण किया और फिर स्पेशल इलेक्ट्रिक ट्रायल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार स्टेशन से इस स्पेशल ट्रेन को देहरादून के लिए रवाना किया गया। इस ट्रेन में कमिश्नर रेलवे ऑफ सेफ्टी (सीआरएस) शैलेश कुमार पाठक, डीआरएम प्रमोद कुमार सहित रेलवे के अन्य अधिकारी हरिद्वार से देहरादून के बीच इलेक्ट्रिफिकेशन लाइन का बारिकी से फाइनल टेस्ट करते हुए देहरादून पहुंचे। हरिद्वार-देहरादून के बीच इलेक्ट्रिक लाइन की करीब साढ़े तीन घंटे गहनता से निरीक्षण किया। देहरादून से शाम साढ़े चार बजे पर इलेक्ट्रिक इंजन युक्त स्पेशल ट्रेन को हरिद्वार के लिए रवाना किया गया। स्पेशल ट्रेन हरिद्वार-देहरादून के बीच 1 घंटा 5 मिनट का सफर तय कर हरिद्वार पहुंची। इलेक्ट्रिक इंजन युक्त स्पेशल ट्रेन सफल संचालन होने पर रेलवे अधिकारियों ने खुशी जाहिर की है। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए करते हुए सीआरएस शैलेश कुमार पाठक ने कहा कि हरिद्वार से देहरादून के बीच इलेक्ट्रिफिकेशन लाइन का पहला ही निरीक्षण सफल रहा। सीआरएस ने कहा कि हरिद्वार-दून के बीच किए गए इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य से वह संतुष्ट हैं।

To Top