हल्द्वानी– मंहगाई की मार नए वित्त वर्ष के साथ आई है। बिजली और अब दूध के बड़े दामों ने लोगों को परेशान कर दिया है। दूध के बड़े दामों से जिले के लगभग 75 हजार लोग की जेब प्रभावित होगी। शहर के कई कौनों पर बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार का विरोध भी देखने को मिल रहा है। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने आंचल दुग्ध उपभोक्ताओं की जेब ढीली करते हुए रोजमर्रा की दूध के दाम में दो रुपए से 4 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है। यह वृद्धि फुल क्रीम दूध, टोंड और डबल टोंड दूध पर की गई है।
बढ़े हुए दाम एक अप्रैल से ही लागू किये जा रहे हैं। दूध में दो रुपए प्रति लीटर, दही में 5 रुपए प्रति लीटर, घी में 50 रुपए प्रति किलो, मक्खन में 25 रुपए प्रति किलो, पनीर में 25 प्रति किलो की दर से वृद्धि की गई है। दूध के दाम बढ़ाने से लोग प्रदेश सरकार से एक बार फिर से खफा दिख रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि दुग्ध पदार्थों की महंगाई ने आम जनता की जेब पर काफी असर डाला है। ऐसे में सरकार महंगाई कम करने की बात करती है जो महज एक दिखावा भर है। महंगाई कम होने के बजाय आसमान छूती जा रही है और नुकसान आम जनता को उठाना पड़ रहा है।बढ़े हुए दामों को लेकर दूध संग के महाप्रबंधक पीसी शर्मा ने बताया कि बाजार में मौजूद सभी कंपनियों ने दूध के दाम बढ़ाए है। दुग्ध उतपादक लंबे समय से दूध के दाम बढाने की मांग कर रहा था। संघ समितियों से अब 33 रुपए प्रति लीटर की बजाए 34 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से दूध लेना होगा।