Uttarakhand News

हल्द्वानी में SUICIDE का मामला, 30 वर्षीय दीपक पर था शादी का दबाव…?

ट्रेन की चपेट में आने से शीशमहल निवासी की मौत,दो दिन से थे लापता
File Photo

हल्द्वानी: बनभूलपुरा के इंदिरानगर में रविवार सुबह मिले शव की पहचान अब हो गई है। मृतक की पहचान अल्मोड़ा निवासी 30 वर्षीय दीपक बिष्ट के रूप में हुई है। आपको बता दें कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई थी। पुलिस ने उसकी जेब में मिली आईडी कार्ड से पहचान की है। साथ ही सुसाइड नोट में डिप्रेशन का भी खुलासा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक दीपक टेड़ी पुलिया स्थित लेमन पार्क होटल में कुक था। शनिवार की रात को होटल से निकलने के बाद जब वह सुबह तक नहीं लौटा। ऐसे में पुलिस ने इंदिरानगर रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश की सूचना पाकर शव को कब्जे में लिया और अब उसकी पहचान हुई है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मगर स्वजनों की तरफ से युवती के विरुद्ध कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Join-WhatsApp-Group

पुलिस को उसकी जेब से होटल का आईडी कार्ड मिल गया था। जिसके बाद होटल का मैनेजर और अन्य कर्मचारी भी आ गए। तब पहचान हो सकी। सुसाइड नोट से पता चला कि युवक डिप्रेशन में था और इसका कारण ये था कि एक युवती दीपक पर शादी करने के लिए दवाव बना रही थी। तभी उसने सुसाइड किया है।

To Top