Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी :शहर में गौरव जोशी नाम की मार्कशीट हुई वायरल,हेल्प लाइन नंबर-9458356885

Ad

हल्द्वानी। आज कल चीजों का वायरल होने का जमाना आ गया है। कुछ भी भिन्न को दर्शक बड़े चाव से देखते है। हल्द्वानी शहर में भी ये मार्कशीट वायरल हो गई। गौरव जोशी पुत्र ललित मोहन जोशी की 12वी की मार्कशीट फेसबुक में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोग इस को अधिक से अधिक शेयर कर रहे ताकि ये सही व्यक्ति के पास पहुंच जाए।

जिस व्यक्ति ने इस फोटो को शेयर किया है उसका नाम पूरन बिष्ट है। पूरन ने अपने पोस्ट में फोन नंबर भी दिया है। हम आशा करते है कि गौरव में अपनी मार्कशीट जल्दी से जल्दी मिल जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top