नई दिल्ली– भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने देशवासियों को होली के दिन शानदार तोहफा दिया है। अब बैक खाताधारक सोमवार (13 मार्च) से बचत खाते से मनचाही नकदी निकाल सकेंगे। होली के दिन से बचत खातों से नकदी निकासी की सीमा को खत्म हो गई है। इतना ही नहीं, सोमवार से ही नोटबंदी के बाद विभिन्न खातों से निकासी पर लगाई गई सभी प्रकार की सीमाएं समाप्त हो जाएंगी। अब तक बचत खातों से हर सप्ताह अधिकतम 50 हजार रुपये ही निकाले जा सकते थे।