Jobs

नैनीताल बैंक में निकली भर्ती, सरकारी नौकरी का सपना होगा साकार

Nainital Bank Recruitment 2023: बैंक में नौकरी का सपना देख रहे युवाओ के लिए अच्छी खबर है। नैनीताल बैंक में 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट www.nainitalbank.co.in या भर्ती पोर्टल ibpsonline.ibps.in/nblmtjul23 पर जाकर भरना होगा। बता दें कि नैनीताल बैंक ने क्लर्क के 50 पदों तथा मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के 60 पदों सहित कुल 110 पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो चुकी है। नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने अंतिम तिथि 27 अगस्त 2023 है।

Nainital Bank Management Trainee & Clerk Recruitment 2023

नैनीताल बैंक भर्ती में क्लर्क एवं मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए निर्धारित योग्यता पर नजर डालें तो आवेदक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं हो। मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 1000 रुपये शुल्क और क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये जमा करना होगा।

Nainital Bank Recruitment 2023 हेतु जरूरी जानकारी

  1. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट co.in पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर RECRUITMENT OF MANAGEMENT TRAINEES (MTs) & Clerks दिखाई देगा जिसके नीचे दिए गए Application Form लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब आपको एक नए पेज पर Click here for New Registration पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।
  4. इसके बाद लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके आप आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  5. निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
To Top