नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11-12 नवंबर को जापान का दौरा करेंगे इस दौरे में भारत और जापान के बीच एक दर्जन यूएस-2आई एम्फीबियस विमान के सौदों पर बातचीत हो सकती है। पीएम के इस दौरे के दौरान 10 हजार करोड़ के लटके विमान प्रोजेक्ट पर दोबारा काम शुरु होने के आसार है।
मीडिया को मिल रही रिपोर्ट के अनुसार टर्बो प्रॉप्स नाम की तकनीक से लैस US-2i जमीन के साथ-साथ पानी से भी उड़ान भर सकता है इसीलिए भारत इसमें अपनी रूचि दिखा रहा है।। खबर के मुताबिक मोदी के जापान दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार हाल ही में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता में हुई डिफेंस ऐक्विजिशन काउंसिल की बैठक में इस समझौते को लेकर बात हुई है। खरीदे जाने वाले 12 US-2i में से छह कोस्ट गार्ड और छह नेवी को दिए जाएंगे। US-2i का ज्यादातर इस्तेमाल सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए किया जाएगा।
बता दें कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच हुई बैठक के बाद दोनों देशों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके अनुसार दोनों देश एक दूसरे के साथ रक्षा उपकरणों से संबंधित तकनीक का आदान प्रदान कर सकेंगे। तब दोनों नेताओं ने कहा था कि वो रक्षा तकनीक और आपसी उत्पादन से आपसी रिश्तों को और मजबूत करना चाहते हैं।