हल्द्वानी: पिछले 24 घंटे में नैनीताल जिले में रिकॉर्ड बारिश हुई है। सबसे ज्यादा हल्द्वानी में 191 एमएम बारिश हुई वहीं मुक्तेश्वर में 24 एमएम और नैनीताल में 13 एमएम बारिश हुई है।
नैनीताल आपदा प्राधिकरण द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि धारी में 3 एमएम बेतालघाट में 7 एमएम रामनगर में 7 एमएम कालाढूंगी में 9 एमएम बारिश हुई। वही गोला बैराज से 1450 क्यूसेक पानी, कोसी बैराज से 2571 क्यूसेक पानी और नंधौर से 1120 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया।
बारिश की वजह से नैनीताल जिले में कुल 11 मार्ग बंद हो गए हैं। 29 जुलाई शाम 6:00 बजे भी नैनीताल के अधिकतर हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। वही 30 जुलाई तक मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।