टनकपुर: पूर्णागिरी मंदिर कमेटी ने एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है। चंपावत में स्थापित है मां पूर्णागिरि धाम। सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम अटूट आस्था का केंद्र है। मां के दर्शन से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है।देश में भर के मशहूर मंदिरों में से एक मां पूर्णागिरी धाम अब शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा। अब मां के दर्शन और उनकी पूजा दिन में ही हो सकेगी। इस फैसले के पीछे बिजली की कमी बताई जा रही है। टनकपर स्थित मां के धाम में पूरे देश से लोग दर्शन करने आते है। श्रद्धालुओं के मां के दर्शन करने के लिए मेन रोड से 5 किमी का पैदल सफल करना पड़ता है। श्रद्धालुओं के मां के दर्शन के लिए रात का समय पसंद आता है लेकिन जर्जर मार्ग ने प्रशासन को परेशान कर रखा था। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर को 12 घंटों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। मुख्य गेट काली मंदिर पास है और यहां से शाम को श्रद्धालुओं की आवाजाही रोक दी जाएगी। पूर्णागिरी मंदिर कमेटी ने एसडीएम अनिल चन्याल को ज्ञापन सौंप दिया है। इससे पहले मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रहता था।