Uttarakhand Board Result: Deepesh Kafaltiya Halduchaur: Haldwani Success Story:
उत्तराखंड बोर्ड 2024 का रिजल्ट घोषित होने के बाद जिला नैनीताल के हल्द्वानी शहर के हल्दूचौड़ क्षेत्र से भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हाँ, उत्तराखंड के होनहार युवा शिक्षा क्षेत्र में लगातार प्रदेश का नाम रौशन करते आए हैं। सरकारी स्कूलों के छात्रों का अभूतपूर्व प्रदर्शन उनकी लगन को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। ऐसे ही एक होनहार और मेधावी छात्र दीपेश कफल्टिया की सफलता के बारे में हम आपको बताएंगे। दीपेश ने उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 92.62% अंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र और विद्यालय का नाम रौशन किया है।
जी हाँ, हल्दूचौड़, दीना के रहने वाले दीपेश कफल्टिया ने उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर राज्य में 20वां स्थान प्राप्त किया है। दीपेश को उत्तराखंड बोर्ड की इंटर परीक्षा में 92.62% अंक प्राप्त हुए हैं। दीपेश हल्दूचौड़ के खष्टी देवी इंटर कॉलेज के छात्र हैं। दीपेश की इस उपलब्धि से उनके पिता हेम चंद्र कफल्टिया भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
इस वर्ष के परीक्षाफल की बात करें तो छात्राओं ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से 85.96% सफलता प्राप्त की है। वहीं छात्रों को केवल 78.97% सफलता प्राप्त हुई है। आंकड़ों से साफ़ है कि छात्राओं ने पिछले वर्ष की भाँती छात्रों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें कि इस बार 96,000 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। इन सभी विद्यार्थियों में से दीपेश को 20वां स्थान प्राप्त होना सभी क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का अवसर है।
पूरे राज्य के 1228 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई इस 2024 की परीक्षा में 10वीं के 1,15,606 और 12वीं के 96,000 छात्र उपस्थित हुए। 10वीं का सफलता प्रतिशत 89.14 तो 12वीं का सफलता प्रतिशत 82.63 दर्ज किया गया है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों के चेहरों पर ख़ुशी हैं। साथ ही जो विद्यार्थी इस वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए उन्हें उदास होने की कोई ज़रूरत नहीं है। उनके जीवन में आज का दिन एक नया अनुभव है, एक ऐसा अनुभव जो सफलता की तुलना में कुछ ज़्यादा सीखने का अवसर उन्हें प्रदान करेगा।