Regional News

सतर्क रहिए:उत्तराखंड के पूर्णागिरी धाम के 17 पुजारी और दुकानदार कोरोना पॉजिटिव


शारदीय नवरात्र पर्व शुरू होने के बाद मंदिरों में भीड़ दिखने लगी है। इस बार वैश्विक महामारी कोरोना का असर नवरात्र पर्व पर भी दिख रहा लेकिन मां के दर्शन करने के लिए सैकड़ों की तादात में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सरकार ने अनलॉक-5 में लोगों को कई राहत दी हैं और उनमें से यह भी है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ तो देखते हुए कोरोना वायरस के फैलने का खतरा है। इसी तरह की एक खबर सामने आ रही है टनकपुर स्थित पूर्णागिरी धाम से…. धाम के 17 पुजारी और दुकानदार कोरोना वायरस की चपटे में आ गए हैं।

इस मामले ने स्वास्थ्य विभाग के पैर फूला दिए हैं। प्रशासन ने संक्रमित पाए गए लोगों को बनबसा स्थित एक निजी होटल में आइसोलेट किया है। बता दें कि शारदीय नवरात्र पर्व को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही पूर्णागिरी धाम के पुजारियों और पास के दुकानदारों के कोरोना सैंपल लिए थे। तीन दिन पूर्व जब जांच की रिपोर्ट सामने आई तो प्रशासन में सनसनी मच गई।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: हाईस्कूल में पढ़ने वाली द्वाराहाट की श्रुति भट्ट ने पूरे इंडिया में हासिल किया पहला स्थान

यह भी पढ़ें: केदारबाबा से मिलने पहुंच रहा है तीर्थयात्रियों का सैलाब,हेली सेवा की बुकिंग लगभग पैक

खबरों की मानें तो जांच रिपोर्ट में 17 पुजारी और दुकानदार कोरोना पॉजिटिव निकले। टकनपुर के सभी होटल फुल थे तो सभी संक्रमितों को बनबसा के होटल में रखा गया है। इस बारे में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है। फिलहाल सभी से संपर्क कर उन्हें आइसोलेट करने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: कुमाऊं विश्वविद्यालय में होगी गेस्ट फैकल्टी की भर्ती, 28 तारीख को इंटरव्यू

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड क्रिकेट ट्रायल: नैनीताल के 32 खिलाड़ी अगले दौर में पहुंचे, लिस्ट देखें

वहीं उनके संपर्क में आए पुजारियों व अन्य लोगों को ट्रेस कर उनकी सेंपलिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि धाम आने वाले सभी लोगों की बनबसा बॉर्डर पर जांच की जा रही है। उन्होंने कई श्रद्धालुओं की प्रशासन को सहयोग ना करने की भी बात कही… उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मामले भले ही राज्य में कम हो रहे हों लेकिन सतर्क अभी भी रहना है। एक गलती कई लोगों की जिंदगी के लिए खतरा साबित हो सकती है। हम सभी से अपील करते हैं कि वह सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपनी और दूसरों की रक्षा करें।

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में कोविड के खतरे को देखते हुए सभी प्रवासियों को किया जा रहा है कोरंटीन

यह भी पढ़ें: IPL में बनाई ड्रीम टीम,अल्मोड़ा के भगत सिंह को my11circle ने बनाया करोड़पति

To Top