नई दिल्ली-साल 2017 के अंत में और 2018 की शुरुआत में दोनों भारत और ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेंगे। सीएसए ने गुरुवार को अगले सीजन के खेल तिथि-निर्धारण कार्यक्रम के अंतर्गत बांग्लादेश और, भारत और ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में जानकारी दी। बांग्लादेश सितंबर- अक्टूबर 2017 में दो टेस्ट, तीन वनडे, और दो टी-20 मैच खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका आएगी।
अभी इस दौरे की तारीखों का घोषणा नहीं की गई है। भारतीय टीम साल 2017 के अंत में दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर सकती है। हालांकि, सीएसए ने वनडे, टेस्ट और टी-20 की तारीखों की घोषणा नहीं की है। सामान्य तौर पर दक्षिण अफ्रीका हर साल के अंत में टेस्ट सीरीज आयोजित करता है,लेकिन अभी संशय बरकरार है कि क्या उस समय टीम इंडिया यह दौरा करने लिए राजी होगी? पिछली बार भारत ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा साल 2013 में किया था। इस सीरीज में टीम इंडिया ने दो टेस्ट और तीन वनडे खेले थे। जिनमें दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली थी। इस दौरान डरबन में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं वनडे सीरीज उन्होंने 2-0 से जीत ली थी। दक्षिण अफ्रीका ने भारत का अंतिम बार दौरा साल 2015-16 में किया था। इस दौरान भारत ने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था। वहीं वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3-2 से हराया था। आजकल टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में लगातार जीत दर्ज कर रही है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए टीम इंडिया अभी से अपनी कमर कस रही होगी।