नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर विधानसभा में जीएसटी पर प्रस्ताव पास हो गया है। जम्मू कश्मीर कैबिनेट अब राज्यपाल को सिफारिशें भेजेगी, जो राष्ट्रपति के आदेश के बाद ‘6 जुलाई’ से जम्मू कश्मीर राज्य में लागू हो जाएगा। इस तरह से जम्मू कश्मीर में जीएसटी के लागू होते ही ‘वन नेशन, वन टैक्स’ का सपना भी पूरा हो जाएगा।जम्मू कश्मीर विधानसभा में पर जीएसटी प्रस्ताव पास हो गया है। जम्मू कश्मीर कैबिनेट अब राज्यपास को सिफारिशें भेजेगी, जो राष्ट्रपति के आदेश के बाद ‘6 जुलाई’ से जम्मू कश्मीर राज्य में लागू हो जाएगा। इस तरह से जम्मू कश्मीर में जीएसटी के लागू होते ही ‘वन नेशन, वन टैक्स’ का सपना भी पूरा हो जाएगा।
जम्मू-कश्मीर में जीएसटी पूरे देश के साथ एक जुलाई को लागू नहीं हो पाया था। संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को हासिल विशेष दर्जे की वजह से ऐसा हुआ। अब चूंकि जीएसटी बिल पर प्रस्ताव पेश हो चुका है और मंजूरी भी मिल चुकी है। ऐसे में राष्ट्रपति के दस्तखत के बाद 6 जुलाई से राज्य में जीएसटी लागू हो जाएगा।