National News

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले से देश के सामने रखा अपने 4 साल का रिपोर्ट कार्ड


नई दिल्ली: देश को आजाद हुए आज 71 साल पूरे हो गए हैं। पूरे देश में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। हर कोई देशभक्ति के रंग में सराबोर है। इस मौके पर राजधानी दिल्ली छावनी में तब्दील कर दी गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस कार्यकाल का लाल किले से आखिरी भाषण दिया। पीएम मोदी सुबह 7.10 पर राजघाट पहुंचे। उसके बाद वह 7.18 पर लाल किला पहुंचे। 7.30 बजे उन्होंने ध्वजारोहण किया। इसके बाद पीएम का भाषण शुरू हुआ।

Prime Minister Narendra Modi

पीएम मोदी ने लाल किले से करीब 1 घंटे 20 मिनट का भाषण दिया। उन्होंने कर से लेकर शौचालय तक, अंतरिक्ष से लेकर कृषि तक, लगभग सभी विषयों पर बात की है। उन्होंने घोषणा की कि 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल की जयंती पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि साल 2022 में और संभव हुआ तो उससे पहले ही भारत अंतरिक्ष में तिरंगा लेकर जा रहा है। देश का कोई भी बेटा-बेटी अंतरिक्ष जा सकेगा। उन्होंने घोषणा की शॉर्ट सर्विस में कमीशन वाली महिला अधिकारियों को उनके पुरुष समकक्षों जैसे स्थायी कमीशन का अवसर मिलेगा।

Join-WhatsApp-Group

क्या बोले पीएम मोदी:

  • हम और प्रगति करना चाहते हैं। रास्ते पर रुकने या थकने का कोई सवाल नहीं है। अपने मन में एक लक्ष्य लिए, मंजिल अपनी प्रत्यक्ष लिए, हम तोड़ रहे हैं जंजीरें, हम बदल रहे हैं तस्वीरें, ये नवयुग है, नव भारत है, खुद लिखेंगे अपनी तकदीरें, हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है, एक भारत नया बनाना है।
  • मैं बेसब्र हूं, क्योंकि जो देश हमसे आगे निकल चुके हैं, हमें उनसे भी आगे जाना है। मैं बेचैन हूं, हमारे बच्चों के विकास में बाधा बने कुपोषण से देश को मुक्त कराने के लिए। मैं व्याकुल हूं, देश के हर गरीब तक समुचित हेल्थकवर पहुंचाने के लिए, ताकि वो बीमारी से लड़ सके। मैं व्यग्र हूं, अपने नागरिकों की Quality of Life को सुधारने के लिए। मैं अधीर हूं, क्योंकि हमें ज्ञान-आधारित चौथी औद्योगिक क्रांति की अगुवाई करनी है। मैं आतुर हूं, क्योंकि मैं चाहता हूं कि देश अपनी क्षमताओं और संसाधनों का पूरा लाभ उठाए।
  • हर भारतीय के पास अपना घर हो- Housing for All. हर भारतीय के घर में बिजली कनेक्शन हो- Power for All. हर भारतीय की रसोई धुआं मुक्त हो- Clean Cooking for All. हर भारतीय के घर में जरूरत के मुताबिक जल पहुंचे- Water for All. हर भारतीय इंटरनेट की दुनिया से जुड़ सके- Connectivity for All. हर भारतीय के घर में शौचालय हो- Sanitation for All. हर भारतीय अपने मनचाहे क्षेत्र में कुशलता हासिल कर सके- Skill for All. हर भारतीय को अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सेवा सुलभ हो- Health for All. हर भारतीय को बीमा का सुरक्षा कवच मिले- Insurance for All.
  • हम गोली और गाली के रास्ते पर नहीं पर गले लगाकर आगे बढ़ना चाहते हैं। आने वाले कुछ ही महिनों में कश्मीर में गांल के लोगों को अपना हक जताने का अवसर मिलेगा और पंचायत चुनाव होंगे। हमारी सरकार जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
  • त्रिपुरा, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में ऐतिहासिक शांति दिखाई दे रही है। 126 से वामपंथी अतिवाद 90 जिलों तक ही सीमित है। हम देशभर में शांति सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।
  • संसद में तीन तलाक का बिल पारित नहीं होने दिया जा रहा है। तीन तलाक ने मुस्लिम महिलाओं का जीवन तबाह किया है। मैं मुस्लिम महिलाओं को भरोसा दिलाता हूं कि मैं पीछे नहीं हटूंगा।
  • सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के जरिए अब महिलाओं को स्थायी कमीशन मिलेगा। सेना में महिलाओं को पुरुषों के समान हक मिलेगा। मुझे इस तथ्य पर गर्व है कि सुप्रीम कोर्ट में तीन महिलाएं जस्टिस न्याय दे रही हैं। आजादी के बाद से यह पहला कैबिनेट है, जहां कई महिलाएं कैबिनेट का हिस्सा हैं।
  • 2022 से पहले भारत मानव सहित सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजेगा। ये पूरा स्वदेशी होगा और भारतीय वैज्ञानिक द्वारा बनाया गया होगा। कोई भी बेटा-बेटी अंतरिक्ष जा सकता है।
  • भारत को हमारे वैज्ञानिकों पर गर्व है, जो अपने शोध में उत्कृष्ट हैं और नवाचार में सबसे आगे हैं। आज मेरा सौभाग्य है कि इस पावन अवसर पर मुझे देश को एक और खुशखबरी देने का अवसर मिला है। साल 2022, यानि आजादी के 75वें वर्ष में और संभव हुआ तो उससे पहले ही, भारत अंतरिक्ष में तिरंगा लेकर जा रहा है।
To Top