
हल्द्वानी: नैनीताल रोड स्थित एक होटल के महाप्रबंधक (जीएम) रोहित बेलवाल पर दिल्ली की एक युवती ने दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी है और आरोपी को पूर्व से जानती थी। मामले की शिकायत मिलने के बाद हल्द्वानी कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रोहित बेलवाल मूल रूप से रामनगर के सावल्दे गांव का रहने वाला है और पहले एक रिजॉर्ट में कार्यरत था, जहां दोनों की मुलाकात हुई थी। युवती का आरोप है कि रोहित ने उसे हल्द्वानी बुलाया और किसी इवेंट से जुड़े कार्य का प्रस्ताव दिया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता और उसकी सहेली को नैनीताल रोड स्थित एक होटल में रुकवाया।
पीड़िता का कहना है कि मंगलवार रात रोहित जबरन उसके कमरे में घुस आया। उसने शराब पी रखी थी और फिर उसके साथ जबरदस्ती की। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवती को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी रोहित बेलवाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। चूंकि मामला महिला सुरक्षा और कार्यस्थल की गरिमा से जुड़ा है, पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए गहन जांच में जुटी है।
