Bageshwar News

बागेश्वर के जूनियर हाई स्कूल में मिला कोरोना का मामला, स्कूल तीन दिन के लिए बंद


हल्द्वानी: राज्य में कोरोना वायरस के मामले कम होने के बाद सरकार ने स्कूल और कॉलेजों को खोलने का फैसला किया है। वहीं कोरोना वायरस के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा सख्त व्यवस्था को लागू किया गया है। मंगलवार को करीब डेढ़ महीने के बाद राज्य में प्राइमरी स्कूलों को खोल दिया गया है। वहीं कोरोना वायरस से जुड़ी खबर बागेश्वर से सामने आ रही है।

बागेश्वर के जूनियर हाई स्कूल बिलौना में एक छात्र कोरोना संक्रमित मिला है। छात्र को कुछ दिन से बुखार था। जांच करने के बाद छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुरक्षा को देखते हुए स्कूल को तीन दिन के लिए बंद करने का फैसला किया गया है। प्रशासन ने फैसला किया है कि स्कूल को पूर्ण रूप से सैनेटाइज कराया जाएगा और सभी बच्चों की कोरोना जांच होगी। कोरोना जांच नहीं होने तक बच्चों को घरों में रहने को कहा गया है।

Join-WhatsApp-Group

राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं और इसलिए तमाम सेवाओं को खोला जा रहा है। हालांकि 18 साल से छोटे बच्चों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है। हमारी आप से अपील है कि सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करे। खुद का ख्याल रखें ताकि अन्य लोग भी सुरक्षित रहें।

To Top