Uttarakhand News

नैनीताल: पहले मास्क नहीं पहना, फिर पुलिस ने टोका तो दे डाली धमकी, महिला पर्यटक का कटा चालान


हल्द्वानी: नैनीताल में अनलॉक के बाद सैलानियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। पर्यटक खूब मौज मस्ती से सरोवर नगरी के तमाम पर्यटन स्थल टटोल रहे हैं और पहाड़ों की सर्दी का लुत्फ उठा रहे हैं। दूसरी तरफ उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य और पुलिस महकमा भी पैनी नज़र बनाए हुए है। कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं और भरपूर सख्ती बरतने की कोशिश भी जारी है।

फिलहाल नैनीताल से एक खबर आ रही है, जो मास्क, सैलानी और पुलिस तीनों को समेटे हुए है। दरअसल दिल्ली की एक महिला पर्यटक को पुलिस ने तब रोक लिया जब उसने मास्क नहीं पहना हुआ था। इसके बाद नियमों के मुताबिक पुलिस उसका चालान करती उससे पहले ही महिला बिगड़ गई और उल्टा पुलिस को ही धमकाने लगी। हालांकि अंत में उसे चालान देना ही पड़ा

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: आयुष्मान योजना से जुड़ेंगे देश के 22 हज़ार अस्पताल, उत्तराखंड वासियों को सीएम रावत का तोहफा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: ग्रामीणों के आएंगे अच्छे दिन, मनरेगा के अंतर्गत मिलेगा ढाई लाख परिवारों को रोजगार

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह तल्लीताल थाने के एसआइ हरीश पुरी के द्वारा डांठ क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी। तभी वहां से कुछ लोग बिना मास्क गुज़रने लगे, जिन्हें देखते ही पुलिस ने मास्क पहनने की नसीहत के साथ साथ 200 रुपये का चालान भरने की भी बात सामने रखी। इतना सुनते ही एक महिला आगे आ कर एसआइ से सवाल जवाब करने लगी। इतना ही नहीं महिला पुलिस को उसके भाई के आइएएस अफसर होने की धमकियां भी देती नज़र आई। इसके अलावा महिला ने पुलिस से कहा कि उसका यूट्यूब चैनल भी है और धमकी दी कि वो सबकी वीडियो बना कर उन्हें बदनाम करवा देगी।

जैसे ही मामला बेहद गंभीर होता चला गया, मौके पर काफी तादाद में भीड़ भी बढ़ती चली गई। जिसके बाद महिला के पति ने उससे बात कर उसको शांत करवाया। मामला ठंडा हो जाने के बाद पुलिस ने उस महिला का चालान भी किया। एसआइ ने बताया कि दिल्ली के उत्तमनगर इलाके की रहने वाली महिला शालिनि का कोविड नियमों के तहत 200 रुपयों का चालान किया गया है।

यह भी पढ़ें: राजभवन पहुंचा कोरोना, उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोविड पॉज़िटिव, प्रशासन में बढ़ी बेचैनी

यह भी पढ़ें: 12 महीनों मिलेगा रोजगार, सतपाल महाराज ने बताया पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को ज़रूरी

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: खुदकुशी का था पूरा प्लान, फेसबुक पर लिखी पोस्ट ने बचाई युवक की जान

यह भी पढ़ें: नैनीताल: मतदान सूची में चाहिए बदलाव तो 15 दिसंबर तक भरे आवेदन, चुनावी तैयारियां शुरू

To Top