Sports News

अफगानिस्तान ने विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया को हराया, कभी देहरादून को बनाया था होम ग्राउंड


Afghanistan: Australia: T20 World Cup: Dehradun: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही राशिद खान की टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी बनाए रखा है। टी-20 विश्वकप में अफगानिस्तान ने वो काम किया जो नवंबर 2023 में अधूरा रह गया है। मुंबई के मैदान में विश्वकप 2023 में ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे में दोहरा शतक जमाकर, अफगानिस्तान को कभी ना भूल पाने वाला गम दिया था। इस मुकाबले से पहले टी-20 विश्वकप में अफगानिस्तान के कमाल की बात करते हैं। ( Australia vs Afganistan)

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मैच

 ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान ने 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 148 रन बनाए थे। रहमनुल्लाह गुरबाज ने 49 गेंदों में 60 रन बनाए थे। वहीं, इब्राहिम जादरान ने 48 गेंदों में 51 रन बनाए थे। दोनों के बीच 118 रनों की साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने हैट्रिक ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 149 रनों के जवाब में 127 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला 21 रनों से हार गई। अफगानिस्तान की टीम की तरफ से 4 विकेट गुलबदीन नईब ने चटकाए और 3 विकेट नवीन उल हक ने अपने नाम किए। ( Afganistan Beats Australia in t20 world cup)

Join-WhatsApp-Group

मैक्सवेल के विकेट के बदला पूरा मैच

ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 41 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ अकेले दम पर वर्ल्ड कप 2023 के लीग फेज के मैच में ऑस्ट्रेलिया को जिताया था। वैसा ही वे इस मैच में भी करने वाले थे। मैक्सवेल के रंग को देखकर लग रहा था कि वो एक बार वर्ल्ड कप 2023 वाली कहानी दोहराई जाएगी, लेकिन गुलबदीन नईब ने ग्लेन मैक्सवेल को नूर अहमद के हाथों कैच आउट कराया और मैच में अफगानिस्तान की वापसी कराई।  मैक्सवेल के आउट होने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी चढ़कर खेलने लगे और ऑस्ट्रेलिया को वापसी का मौका नहीं दिया। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। ( Maxwell Against Afganisthan)

कभी देहरादून था होमग्राउंड

बता दें कि करीब 6-7 वर्ष पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने देहरादून स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम को होम ग्राउंड बनाया था। 2018-2019 में बांग्लादेश और आयरलैंड भी देहरादून में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पहुंची थी।

To Top