

हल्द्वानी: कोरोना के कारण संपूर्ण विश्व और देशभर में लगे लॉकडाउन में हमारी नज़रों के आगे से ना जाने कितनी ही नकारात्मक खबरें गुज़री होंगी। आए दिन बेरोजगार हो चुके या डिप्रेशन में आ चुके लोगों की आत्महत्या की खबरें दिल और दिमाग में और ज़्यादा तनाव का माहौल पैदा कर रही थी। अल्मोड़ा क्षेत्र में भी हाल में एक बेहद दुखद घटना घटित हुई थी।
अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे ब्लॉक स्थित बजवाड़ गांव में एक पिता ने अपने तीन बच्चों, दो बैलों समेत खुद को भी ज़हर दे कर ज़िंदगी को खत्म करने की कोशिश की थी। लॉकडाउन में आई बारोज़गारी के चलते महिपाल नामक व्यक्ति ने यह कदम उठाया था। जिसके बाद हल्द्वानी में इलाज के दौरान पिता महिपाल की मौत हो गई थी। हालांकि बच्चों को बचा लिया गया था। जिसके कारण छोटी सी उम्र में ही तीनों संतानों के सिर पर से उनके बाप का साया उठ गया था। बता दें कि महिपाल की पत्नी भी उनके साथ नहीं रहती थी। वे दिल्ली में नौकरी करते थे लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां वापिस आ कर बेरोजगारी में ही बच्चों का पालन पोषण कर रहे थे।

अब तीनों बच्चों की देख रेख की सारी ज़िम्मेदारी मृत पिता के भाई यानि बच्चों के चाचा के कंधो पर आ गई है। तीन बच्चों में 9 वर्षीय बेटी हिमांशी, 12 वर्षीय बेटा यशपाल और 13 वर्षीय बेटे धनपाल अपने चाचा के साथ गांव में ही रह रहे हैं। इस परिवार को मदद की सख्त ज़रूरत आन पड़ी है और वे आर्थिक मदद हेतु अपील कर रहे हैं। बच्चे अभी अपनी मां के साथ गांव में हैं। चाचा का कहना है कि इस बारे में वह कई प्रतिनिधियों से मिल चुके हैं और मदद का इंतजार है।
लॉकडाउन के दौरान भी और अभी हाल में भी हमने देखा कि किस तरह लोग कोरोना के आने से एक दूसरे के साथ घुल मिल रहे हैं। यह भी देखा गया कि देश भर और उत्तराखंड में जगह जगह लोग एक दूसरे की मदद को आगे आ रहे हैं। जिससे खास कर बेरोजगारी की चपेट में आए लोगों को खासा सहायता मिल रही है। बच्चों के उपर से बाप का हाथ उठ जाना बहुत ही नाज़ुक और गमगीन स्थिति होती है। ऐसे में हम आपसे हाथ जोड़ कर विनती करते हैं कि इन बच्चों की जितनी सहायता हो सकती है आप ज़रूर करें। आपकी मदद से इन बच्चों का जीवन संभल सकता हैं।
आप आर्थिक मदद सीधे उनके बैंक खाते में भेजकर कर सकते हैं। बैंक खाते की डिटेल्स कुछ इस प्रकार हैं :-
नाम : Yashpal Singh
खाता संख्या : 76024543253
आई एफ एस सी कोड : SBINORRUTGB
बैंक का नाम : उत्तराखंड ग्रामीण बैंक
ब्रांच का कोड व नाम : सराईखेत 620
एमआईसीआर कोड : 244544453
ज़्यादा जानकारी के लिए आप सीधे बच्चों के चाचा यानि यशपाल सिंह से 9870742584 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा इन नम्बरों पर भी संपर्क किया जा सकता हैं :- 9873412726 राकेश डंडरियाल






