Election: Delhi: Bjp: महाराष्ट्र की जंग जीतने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सामने अगली बड़ी चुनौती दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 है। पिछले तीन चुनावों में भाजपा को आम आदमी पार्टी ने सत्ता से दूर रखा है। अब सवाल ये है कि क्या 2025 में प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी दिल्ली में अपने हालात को बदल पाएंगे? भाजपा की कोशिश है कि पिछले गलतियों को नहीं दोहराया जाए। दिल्ली में भाजपा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा किए बिना चुनाव लड़ सकती है। कुछ राज्योंं में भाजपा को इस प्लान के साथ जीत भी मिली है।
2013 और 2015 की गलतियों से बचने की कोशिश
बीजेपी सूत्रों के अनुसार, पार्टी अपनी पुरानी गलतियों को ध्यान में रखते हुए चुनावी रणनीति पर काम कर रही है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी इस बार 2013 और 2015 की गलती को नहीं दोहराएगी। बीजेपी का यह मानना है कि पार्टी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा किए बिना चुनाव लड़ने का फायदा मिल सकता है, जैसा कि पिछले कुछ राज्यों के चुनावों में हुआ। इसके अलावा, यह सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही आम आदमी पार्टी (AAP) को कमजोर करने में मदद करेगा। हम चाहते हैं कि चुनावी मुकाबला व्यक्तिगत चेहरों की बजाय सड़कों की स्थिति, सीएम आवास के रिनोवेशन जैसे मुद्दों पर केंद्रित हो।”