देहरादून: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड के प्रमुख शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा जा रहा है। इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिन इलाकों में हवाई सेवा की व्यवस्था नहीं बन पा रही है, वहां हेली सेवा शुरू करने का प्लान बनाया जा रहा है। पिथौरागढ़ के लिए हिंडन, देहरादून और पंतनगर से हवाई सेवा जल्द शुरू होने वाली है।
स्पाइस जेट और एयर एलाइंस यहां पर सेवा देगी और विमान कंपनियों के साथ तकनीकी परीक्षण किया जा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। हवाई सेवा के शुरू होने से गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल की दूरी भी कम हो जाएगी। इसके अलावा व्यापारियों और सैलानियों का वक्त भी बचेगा। इसके अलावा लंबे वक्त से पर्यटक भी पर्वतीय जिलों के लिए हवाई सेवा का इंतजार कर रहे है। मौजूदा वक्त में उन्हें बार-बार वाहन बदलना पड़ता है।
इस बारे में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि पिथौरागढ़ को हवाई और हेली सेवा दोनों से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। मंत्रालय की ओर से हिंडन, देहरादून व पंतनगर से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा संचालित करने के लिए स्पाइस जेट व एयर एलाइंस के साथ तकनीकी मूल्यांकन किया जा रहा है।