हल्द्वानी:वित्तीय वर्ष खत्म होने वाला है। ऐसे में आपने शराब की दुकानों के बाहर भारी छूट के पोस्टर जरूर देखें होंगे। पुरानी शराब को बचने के लिए छूट दी जाती है। पुरानी शराब को निकालने का प्रयास किया जाता है, इस आड़ में तस्करी भी होती है। एक जगह से दूसरी जगह शराब पहुंचाई जाती है। कई मैदानी क्षेत्रों से सस्ती शराब खरीदते हैं और पर्वतीय क्षेत्रों में दाम बढ़ाकर बेचते हैं। हल्द्वानी पुलिस ने शुक्रवार सुबह दो आरोपियों को 29 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप में अवैध रूप से शराब ले जाई जा रही है। इसके बाद एसआई मनोज पांडे,कांस्टेबल अशोक कुमार, अख्तर अली ने चैकिंग शुरू की और एक पिकअप को रोका। चैकिंग की गई तो वाहन में अवैध रूप से शराब भरी हुई थी। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह शराब हल्द्वानी की एक शराब की भट्टी से किच्छा ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इसके अलावा हल्द्वानी के इलेक्ट्रॉनिक बाजार के नाम से मशहूर रेलवे बाजार में पुलिस ने शराब तस्करों को पकड़ा। वह हल्द्वानी से शराब लेकर किच्छा में तस्करी करने जा रहे थे। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों रुद्रपुर के रहने वाले हैं। उनके पास से पुलिस को 30 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। आरोपियों ने बताया कि उनका प्लान था कि वह हल्द्वानी से शराब लेकर किच्छा में महंगे दामों में बेचेंगे।