Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में अवैध क्लीनिक का संचालन, गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी कर रहे थे झोलाछाप

हल्द्वानी: शहर में फर्जीवाड़े के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और एसीएमओ रश्मि पंत ने अवैध क्लीनिक को पकड़ा। हल्द्वानी के गौजाजाली क्षेत्र में अवैध क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था। अधिकारियों को इस दौरान क्लीनिक में डिलीवरी के दौरान इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी मिले। इसके साथ ही कुछ दवाईयां भी मिली है।

छापेमारी के बाद अधिकारियों को कई ऐसी बाते भी पता चली जिसने सभी को सकते में डाल दिया। क्लीनिक में अवैध रूप से डिलीवरी करने की बात भी सामने आई। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक को सील कर दिया है, वहीं संचालक से पूछताछ जारी है।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जानकारी दी कि क्लीनिक के सभी दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं। अवैध क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किए जाएंगे। अवैध क्लीनिक में इलाज के दौरान जनहानि भी हो सकती है। उन्होंने जनता से अवैध क्लीनिक में इलाज नहीं कराने की भी अपील की है।

To Top