देहरादून: बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कई जगह पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई थी। खासकर उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में ऐसे मामले देखे गए थे। जिसके बाद अब एहतियात के तौर पर उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी हो गया है। सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि जुमे की नमाज के बाद उत्तराखंड में कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आई थी। हालांकि, उधम सिंह नगर जिले में एक प्रदर्शन जरूर हुआ था। लेकिन फिर भी अब राज्य भर में अलर्ट जारी हो गया है। सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही शांति व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की बात कही है।
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस महानिदेशक ने पुलिस को हर इलाके की स्थिति पर गंभीर रूप से नजर रखने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के अनुसार अगर कोई भी शांति भंग का प्रयास करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।